Highlights

जोधपुर

दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया दूल्हा

  • 01 Nov 2021

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी से 15 दिन पहले दूल्हा अपने ही दोस्त की गर्लफ्रेंड को लेकर भाग गया. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़के और लड़की दोनों को ढूंढ लिया और उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया.
मामला जिले के रातानाड़ा इलाके की है. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम एक परिवार ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने शिकायत में बताया था कि उनकी बेटी नर्सिंग कर रही है लेकिन शुक्रवार से घर से गायब है. 
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो पता चला कि लड़की पाबूपुरा निवासी बादल नायक नाम के युवक के साथ शादी के इरादे से भाग गई है. पुलिस ने बादल और लड़की को थाने लाकर जब पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बताया कि वो दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन शनिवार होने के कारण नहीं हो पाई.