Highlights

इंदौर

दोस्त को दिया धोखा, गल्ले से नकदी चुराकर खरीदा मोबाइल

  • 28 Aug 2021

इंदौर। एक युवक ने अपने ही दोस्त को धोखा देते हुए उसके गल्ले से हजारों रुपए चोरी कर लिए। चोरी के पैसों से उसने मोबाइल खरीद लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खरीदे गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया है।
परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि फरियादी इस्लाम पिता कल्लन खान निवासी सर्वहारा नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके यहां चार लोग काम करते थे, जिनके नाम जाकिर,  समीर, रहीम, राहुल बताया है। ये लोग उसके यहां किसमिश का ठेला लगाकर व्यापार करते थे। 11 अगस्त को ये लोग अपने-अपने काम पर निकल गए थे। फरियादी भी सुबह काम पर चला गया था। उसके घर की चाबी राहुल के पास थी। फरियादी इस्लाम जब वापस कमरे पर आया तो देखा की उसके बक्से में रखे हजारों के नोट नहीं थे। उसने सभी लोगों से पूछताछ किया तो किसी ने नहीं बताए, उसके रखे हुए नोटों को कोई अज्ञात बदमाश बक्से से चुराकर ले गया है।
शहर से फरार हो गया था
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध राहुल रजक शहर से फरार हो गया था, जो ग्वालियर के रैशमपुरा क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना पर ग्वालियर के लिए एक टीम रवाना की गई। उसके बताए स्थान पर आरोपी राहुल की तलाश करते रैशमपुरा के मेन रोड़ पर खड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा। पूछतात में उसने अपना नाम राहुल पिता महावीर रजक निवासी ग्राम जिंगनी मुरैना का होना बताया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूली।
शराबखोरी में खर्च किए रुपए
पुलिस ने बताया कि चोरी के पैसे उसने वैश्यावृति और शराबखोरी में खर्च कर दिए। इसके साथ ही उसने एक मोबाइल भी खरीदना बताया। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस ने उससे मोबाइल, नकदी और दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
नौकर ने उड़ाया माल
सराफा पुलिस ने वीरेन्द्र कटारिया नि. स्कीम नं. 140 की शिकायत पर उज्जवल ठाकरे के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार उज्जवल पहले वीरेन्द्र की दुकान पर काम करता था। वहां से उसने बालपेन के पैकेट और अन्य सामान चुरा लिया। खुलासा होने पर फरियादी ने केस दर्ज कराया है। उधर एमराल्ड सिटी बाणगंगा नाका के शुभम गोयल की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि उसके घर का ताला तोड़कर घुसे बदमाश सोने-चांदी के जेवरात, नकदी चुरा ले गए।