Highlights

इंदौर

दोस्तों के मोबाइल ले भागा चोर

  • 27 Jun 2023

इंदौर। पढऩे वाले दोस्तों को दरवाजा खुला रखना महंगा पड़ गया। वे पढ़ाई करते हुए थक गए तो छत पर घूमने चले गए। इस दौरान चोर मोबाइल और अन्य सामान चुरा ले गए।
लसूडिय़ा पुलिस थाने में रजनीश चौधरी पिता गणपति चौधरी 22 साल निवासी 685 स्कीम न. 114 पार्ट -1 विध्यवासिनी मंदिर के पास देवास नाका ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि हम सभी लोग पढाई करते करते थक गये थे तो सभी दोस्त टैरिस पर टहलने चले गये ,हमारे रुम का गेट खुला रह गया था। जब वापस आए तो मेरे दोस्त सागर का सेमसंग एस 21 एफई 5जी मोबाईल एव मेरे दोस्त प्रफुल्ल का मोबाईल वन प्लस सी -3 लाईट 5 मोबाईल एवं दोस्त प्रांजली का मोबाईल वीवो आईक्यू जेड तथा मेरा मोबाईल रीयल मी नारजो -20  एव एक अन्य मोबाईल दोस्त चंचल का है ओप्पो ए53 कम्पनी का एव कमरे मे रखे एक लैपटाप का बैग भी रखा था जिसमे प्रफुल पाटीक का वालिट भी रखा था , हम सभी के उक्त फोन किसी का चार्ज लगा था किसी का फोन रखा हुआ था जो कोई अज्ञात बदमाश उक्त मोबाईलो एव बैग को चुरा कर ले गया। पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।