Highlights

दिल्ली

दोस्त के रिहा होने पर वेलकम के लिए पहुंचे 83 लोग, सभी खा रहे जेल की हवा

  • 18 Jun 2022

नई दिल्ली.  राजधानी दिल्ली में तिहाड़ जेल से जमानत पर छूटकर आए साथी बदमाश के सम्मान में सड़क पर परेड करने और उसे स्पेशल फील करवाने का प्लान उसके साथियों को महंगा पड़ गया. ये साथी अब जेल की हवा खा रहे हैं. साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट थाना इलाके में पुलिस ने गुरुवार रात सड़क पर हुड़दंग करने और पब्लिक न्यूसेंस क्रिएट करने के आरोप में 83 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 33 के खिलाफ पहले से मर्डर, हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.
इस काफिले में कई वीवीआईपी गाड़ियां थीं. कई गाड़ियों पर एमपी-एमएलए का स्टिकर लगा हुआ था. इसमें एक थार जीप पर तो  एके-47 लेकर दिख रहे सिद्धू मूसेवाला का फोटो था. ये सभी आरोपी तिहाड़ जेल से बेल पर छूटे साथी के जश्न में सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 19 गाड़ियां और दो टू-व्हीलर को जब्त किया है.
इसकी पुष्टि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी मनोज सी. ने की है. उन्होंने बताया कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 6 के रहने वाले आबिद अहमद को गुरुवार को तिहाड़ जेल से बेल पर रात में रिलीज किया गया था. वह वसंत कुंज नॉर्थ के एक मामले में जेल में बंद था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बदमाश को रिसीव करने के लिए काफी संख्या में उसके दोस्त-साथी आए हैं. उसे तिहाड़ जेल से लेकर तुगलकाबाद ले जा रहे हैं. बेल पर छूटे शख्स के साथ काफी संख्या में ऐसे लोग शामिल थे, जिन्हें पुलिस बैड कैरेक्टर घोषित कर चुकी है. ये लोग गाड़ियों में तेज आवाज में स्पीकर बजाकर और हुड़दंग मचाकर बेल पर छूटे शख्स को लेकर ऐसे जा रहे थे, जैसे आरोपी बदमाश कोई सेलिब्रिटी हो.
साभार आज तक