Highlights

इंदौर

दोस्त घर पहुंचा तो फंदे पर मिला नाबालिग

  • 06 Dec 2023

दिन में भाई से पैसे लेकर गया, लौटकर की खुदकुशी
इंदौर।  एक नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोस्त उसे लगातार काम के लिये कॉल कर रहा था। उसने कॉल रिसीव नहीं किया। कमरे पर जाकर देखा तो वह फंदे पर झूलता मिला। प्रारंभिक पूछताछ में अभी सुसाइड को लेकर वजह सामने नहीं आ पाई है।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक भगतसिंह नगर में रहने वाले 15 वर्षीय तरुण पुत्र रवि धीमान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोस्त ने उसे कमरे में फंदे पर लटके देखा। पुलिस के मुताबिक तरुण डीजे लगाने के साथ इलेक्ट्रीशियन भी है।
उसे मंगलवार को दोस्त के साथ आॅर्डर पर जाना था। इसके लिये दोस्त उसे लगातार कॉल कर रहा था। उसने करीब आधे घंटे तक कॉल रिसीव नहीं किया तो घर जाकर भाई उदय से पूछा। उसने ऊपर के कमरे में होने की बात की।
जब दोस्त यहां पहुंचा तो तरुण ने गेट नहीं खोला खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद बड़े भाई उदय को आवाज देकर ऊपर बुलाया। दोनों उसे नजदीक के असपताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने एमवाय ले जाने की बात कही।
दोपहर में रुपए लेकर गया
भाई उदय ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब तीन बजे उससे तरुण ने रुपए मांगे। इसके बाद कुछ देर दोस्तों से मिलने के बाद करीब चार बजे सोने का कहकर वह ऊपर के कमरे में चला गया। तरुण के पिता बाउंसर हैं। जबकि मां निजी कंपनी में काम करती है। तरुण ने कुछ समय पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद वह डीजे का काम करने लगा। पुलिस के मुताबिक अभी कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल जब्त किया जाएगा।