इंदौर / मामला लसुडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 का हैं,जहा एक किराये के मकान में बारहवी कक्षा की युवती के साथ उसके ही दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया,शर्मसार करनेवाली बात ये है की इस शर्मनाक वारदात में युवती की सहेली ने दुष्कर्मयियो का साथ दिया।
पीड़ित युवती के अनुसार उसकी पूजा नाम की दोस्त और उसके तीन दोस्तो आशीष,निपुल और रितेश के साथ वह मांडू घुमने गई थी,माडू से वापिस इंदौर आते समय दोस्त आशीष ने कोल्ड ड्रिंक दी जिसे पीते ही चक्कर आया और बेहोशी छा गई।रात लगभग दस बजे होश आया तब मैने एक दोस्त को अपने साथ गलत करते पाया,इस दौरान बार बार बेहोशी की हालत में दो अन्य दोस्तो ने भी सहेली पूजा की मौजूदगी में दुष्कर्म किया इसके बाद बेहोशी की हालत में ही चारो ने मारा पीटा और धमकाकर बाहर निकाल दिया।पीड़ित युवती ने बताया जैसे तैसे रास्ते में पहुचकर दोस्त को फोन लगकर परिवार वालो से बात करवाने को कहा,दोस्त ने परिवार के लोगो से बात करवाया तब पूरी वारदात के बारे में परिवारजनो को बताया,परिवारजन के आने पर उनके साथ जाकर मैने मेरी सहेली सहित तीनो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया।पीड़ित युवती के मुताबिक आशीष पूजा का बॉय फ्रेंड है और दोनो ही उत्तरप्रदेश के रहनेवाले है,बाकी दोनो आरोपी निपुल और रितेश आरोपी पूजा के दोस्त है।
पुलिस के अनुसार जिस कमरे पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई उसे आरोपी आशीष ने किराये पर लिया हुआ था,फिलहाल आरोपी आशीष और पूजा फरार है।