Highlights

इंदौर

दो सूने घरों में घुसे चोर, नकदी और जेवरात ले भागे

  • 24 Aug 2021

इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में दो सूने घरों को चोरों ने निशाना बनाया और यहां से नकदी व जेवरात चुराकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के करवासा में रहने वाले महेश पिता रतनलाल मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका टीडीएस कालोनी काली बिल्लौद में घर है जहां चोरों ने पहले ताला चटकाया और फिर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। वहीं अमन चमन कालोनी कालीबिल्लौद में रहने वाली आशा पति संजय पुरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर का ताला तोड़कर चोरों ने प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, टाप्स, चांदी की पायल सहित नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।