Highlights

इंदौर

दो सूने मकानों से लाखों का सामान ले गए बदमाश

  • 24 Jan 2024

इंदौर। महू के कोतवाली थाना क्षेत्र के धार नाका की श्री श्याम नगर कॉलोनी के दो सूने मकानों रविवार रात चोरों ने निशाना बनाया। बदमाशो ने घर का ताला तोडक़र यहां से लाखों रुपए का चुरा लिया। मकान मालिकों की सुचना शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
मकान मालिक ऋतुराज राठौर ने बताया कि वह श्री श्याम नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। परिवार में गमी होने के कारण वह दो दिनों से थे। आज सुबह घर के ताले टूटे देख पड़ोसी ने मामले की जानकारी दी, जब घर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान फैला पड़ा था साथ ही अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। चोर घर से 40 हजार रुपए नगद, एक सोने की चेन, एक सोने की रिंग और पाइजेब चोरी कर के ले गए। इसके साथ पास में एक और सूने मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। दोनों ही घटनाओं में अब कोतवाली पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि चोरों ने धार नाका स्थित श्री श्याम नगर कॉलोनी के दो सूने मकानों में चोरी की है। शिकायत पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।