सागर। दो साल से अधिक पुराने राजस्व केस में अब एसडीएम व तहसीलदार दो दिन से अधिक पेशी नहीं बढ़ा सकेंगे। यदि दो दिन से अधिक पेशी बढ़ाई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदार को दिए हैं। इसके लिए न्यायालयों का नियमित रूप से निरीक्षण किए जाएगा। कलेक्टर व अपर कलेक्टर, एसडीएम न्यायालयों का और एसडीएम तहसील न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण टीप में दो दिन से अधिक पेशी बढ़ाने की स्थिति पाई गई तो सिविल प्रक्रिया संहिता का पालन न करने पर राजस्व अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि याचिकाकर्ता को समय पर न्याय मिले व न्यायालयीन प्रक्रिया में केस लंबित न रहे।
अगले माह शुद्धिकरण पखवाड़ा, रिकॉर्ड होगा दुरूस्त
कलेक्टर ने कहा कि नवम्बर माह में शुद्धिकरण पखवाड़ा चलाया जाएगा। जिसमें जिले का पूरा राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त कर उसे त्रुटिहीन बनाया जाएगा। उन्होंने राजस्व केस के निराकरण की स्थिति में और सुधार की जरूरत बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराया जाएगा। सीमांकन के मामले में भी आरआई के प्रतिवेदन के बाद तहसीलदार तुरंत निराकरण करें।
सागर
दो साल पुराने राजस्व केस में दो दिन से ज्यादा पेशी बढ़ाई तो होगी कार्रवाई
- 14 Oct 2021