Highlights

इंदौर

दो साल बाद फिर शहर करेगा रतजगा, शुक्रवार की रात सड़कों परहोगा झिलमिलाती झांकियों का कारवां

  • 09 Sep 2022

अखाड़ों के कलाकार करेंगे कला का प्रदर्शन, विभिन्न मंचों से होगा स्वागत
जिला प्रशासन, नगर निगम, बिजली कंपनी और पुलिस मुस्तैद
इंदौर। शहर में दो साल में फिर से शहर रतजगा करेगा। दरअसल कोरोना काल के चलते दो साल से अनंत चतुर्दशी पर झांकियां भी नहीं निकल रही थी। अब जब कोरोना का साया पूरी तरह से हट चुका हैं और इस महामारी के मरीज भी नहीं मिल रहे हैं तो शहर में सारे त्योहारों पर उत्साह के साथ भीड़ भी नजर आने लगी है।
झांकियों और गणेश विसर्जन चल समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। कलेक्टर के निर्देश पर सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए तो नगर निगम व बिजली के साथ ही अन्य विभाग भी मुस्तैद हो गए हैं।
उधर, बार झांकियों को लेकर जहां आम लोग भी उत्साही है वहीं मिल, नगर निगम, प्राधिकरण, खजराना की झांकियां भी अब अपने अंतिम रूप में दिखाई देने लगी है। झांकियों का कारवां इस बार फिर लोगों को इंदौर में रतजगा कराएगा और कलाकार भी इस बार यही चाहते हैं कि दो साल के ब्रेक के बाद झांकियां रोड पर निकले तो झांकी प्रेमियों में कला के प्रति रुझान दिखे। इसीलिए कई अलग-अलग मुद्दों पर अलगअलग मिल और अन्य ने झांकियों का निर्माण करते हुए उसे अब अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कल्याण मिल, स्वदेशी मिल, मालवा मिल, होप टेक्सटाइल, राजकुमार मिल, हुकुमचंद मिल, नगर निगम, प्राधिकरण, खजराना की झांकियां को कलाकार अंतिम रूप देने में लगे हैं।
 सभी के पुतले ट्रालों पर खड़े हो चुके हैं और ट्रालों पर लाइटिंग भी जगमगाने लगी है। झिलमिल करती रोशनी अब मिल परिसर में रात में दिखाई देने लगी है। क्योंकि समय अब झांकियों को रोड पर निकालने का कम बचा है, इसलिए भी हर कोई अपनी-अपनी झांकियों को सुन्दरता से प्रस्तुत करने की जुगत में लगे हैं। अच्छे पुतलों के साथ अच्छा ड्रेसअप, अच्छी लाइटिंग और अच्छे साउण्ड झांकियों में रखना चाहते हैं, रोजाना सबकी ट्रायल चल रही है, साथ में जनरेटर रहेंगे, जिससे लाइट भी जलती रहे, जनरेटर भी अच्छे लगाने की जुगत की जा रही है, जिससे रास्ते में कोई गड़बड़ी झांकियों में नहीं हो। इधर नगर निगम, पुलिस, प्रशासन ने भी अनन्त चतुदर्शी की रात पर निकलने वाले झांकियों के कारवां के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
महापौर और एमआईसी सदस्यों के अलावा अधिकारियों ने भी कल दौरा किया था। गौराकुण्ड से छत्री तक के मार्ग को भी ताबड़तोड़ ठीक किया जा रहा है, पेंचवर्क भी झांकी मार्ग के किए जा रहे हैं, मार्ग में आने वाले बेरिकेट्स लगाने की तैयार की जा रही है, झांकी मार्ग पर नगर निगम हेलोजन लगाएगा उसकी तैयारी भी कर ली गई है, प्रमुख चौराहों पर पुलिस टॉवर बनाएगी, पुलिस भी हर थाना क्षेत्र में अलर्ट है। झांकी समय पर निकल जाए इसे लेकर प्रशासन व्यवस्था में जुटा है।
इधर आम लोगों में भी दो साल बाद झांकियों को लेकर उत्साह बना हुआ है कि इस बार झांकियों में मुद्दा क्या होगा, किस तरह की रोशनी की जाएगी और पुलिस प्रशासन व नगर निगम की व्यवस्था क्या होगी। कुल मिलाकर हर कोई अब झांकियों को रतजगा कर देखना चाहता है।
खासतौर से जिनके मकान झांकी मार्ग पर है वे किसी भी वर्ग के हैं उनके यहां भी मेहमान पहुंचेंगे और झांकी उनके घरों से निहारेंगे। इधर राजनेता, सामाजिक संस्था और अन्य संस्थाएं व सामाजिक संगठन भी झांकी मार्ग पर मंच लगाकर अखाड़ों के कलाकारों को सम्मानित करेंगे, इधर अखाड़ा के खलीफाउस्ताद भी अपने अखाड़ों की तैयारी में जुटे हैं।
शागिर्द रोजाना अखाड़ों में पहुंचकर तैयारी कर रहे हैं, सभी के लिए नई टी-शर्ट और कपड़ों की जुगत भी की गई है और अखाड़ों के कलाकारों ने अपने अस्त्र-शस्त्र को भी चाकचौबंद करना शुरू कर दिया है। कई युवतियां और महिलाएं भी अपने अखाड़ों में कला का प्रदर्शन करेंगी।