Highlights

भोपाल

देसी सांडों की नसबंदी का आदेश वापस, विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर

  • 14 Oct 2021

भोपाल। राज्य सरकार के पशुपालन विभाग का गांवों के निकृष्ट (अनुपयोगी) सांडों की नसबंदी के आदेश का मामला गरमाने के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई है। सरकार ने विरोध के 24 घंटे के अंदर नसंबदी के आदेश को वापस ले लिया है। इस संबंध में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संचालक डॉ. आरके मेहिया ने बुधवार को आदेश जारी किया।
बता दें सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के सामने उठाते हुए आदेश वापस लेने की मांग की थी। सांसद ने कहा था कि इस तरह तो गोवंश ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने नसबंदी करने के तरीके पर भी सवाल उठाए थे।
कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं, नसबंदी रोकने का आदेश जारी होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट किया कि यह हो क्या रहा है, सरकार चल रही हे या सर्कस??? रोज सुबह अजीबोगरीब आदेश निकलते है और शाम होते तक निरस्त? पहले मदिरा की खपत बढ़ाने का आदेश निकला,कांग्रेस के विरोध के बाद निरस्त। और अब सांडो के नसबंदी का आदेश भी कांग्रेस के विरोध के बाद निरस्त। ब्यूरोक्रेसी इसीलिए निशाने पर है।