Highlights

इंदौर

दो सगी बहनों का बाल विवाह के पहले ही पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम

  • 21 Apr 2022

इंदौर। एक पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की 23 अप्रैल को शादी तय कर दी। हल्दी की तैयारियों के बीच चाइल्ड लाइन की टीम पहुंच गई। बालिकाओं ने बताया, मां की मौत हो चुकी है। पिता आए दिन मारपीट करते हैं। शादी नहीं करना, अभी पढऩा है। कहने लगीं- हमें यहां से ले जाइये नहीं तो बाद में पिता फिर हमसे मारपीट करेंगे।
मामला खुडैल क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी का है। चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि यहां रहने वाले एक परिवार की दो नाबालिग बेटियों का बाल विवाह कराया जा रहा है। इस पर चाइल्ड लाइन टीम से इरशाद शाह, महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल विवाह निरोधक टीम के महेंद्र पाठक, सुपरवाइजर रेखा यादव, विशेष किशोर पुलिस इकाई से अनिल चतुर्वेदी और खुडैल पुलिस मौके पर पहुंची।
टीम ने जब बालिकाओं के आधार कार्ड देखे तो पता चला कि वे नाबालिग हैं। दोनों की उम्र 15 और 17 वर्ष है। इंदौर में एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। इनमें से एक 9वीं और दूसरी 11वीं में हैं। परिवार देवास के पास रहता है। वहीं एक बारात कमलापुर से आने वाली थी। जिसमें दूल्हे की उम्र लगभग 24 वर्ष थी। दूसरी बारात रमलखेड़ी से आनी थी, जिसमें दूल्हे की उम्र 23 वर्ष बताई गई। दूल्हे के माता-पिता ही बालिकाओं को देखने के लिए आए थे। दोनों को लड़कों की फोटो भी नहीं दिखाए गए थे।
सौतेली मां तो अच्छी, पिता करते हैं मारपीट
चाइल्ड लाइन को-ऑर्डिनेटर राहुल गोठाने ने बताया कि पंचनामा बनाने के बाद टीम ने जब दोनों को परिवार को सौंपना चाहा तो वे बोली कि सौतेली मां अच्छी है, लेकिन पिता प्रताडि़त करते हैं। अकसर छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके साथ मारपीट करते हैं। आपके जाने के बाद वे हमारी पिटाई करेंगे। उन्हें शक है कि हमने ही सूचना दी। हम शादी नहीं करना चाहते। टीम ने पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे समाज में जल्द शादी करा देते हैं। इसलिए वे बेटियों की शादी कराना चाहते हैं। इस पर उन्हें समझाइश के साथ कार्रवाई के बारे में बताया गया। इसके बाद टीम ने मामला बाल कल्याण समिति को सौंपा। समिति ने दोनों बालिकाओं का मेडिकल कराकर उन्हें एक शेल्टर होम भिजवा दिया।