इंदौर। खुड़ैल और सांवेर थाना क्षेत्र अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। खुड़ैल थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। फरियादी इमरान शाह निवासी नायता मुंडला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक पर भानजे फरदीन को बैठाकर ले जा रहा था, तभी नेमावर रोड पर रेणुका ढाबे के सामने तेज रफ्तार आए ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों सड़क पर जा गिरे। गंभीर चोटों के चलते फरदीन की मौकेपर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 304 ए का प्रकरण दर्जकिया है। इसी प्रकार सांवेर पुलिस ने बताया कि ग्राम बड़ोदिया खान में रहने वाला जितेंद्र पिता रवि मोवाड़ी 30 नवंबर को ग्राम शाहदा पुलिया के पास से पैदल जा रहा था, तभी बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी थी जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल रात जितेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच के बाद बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बिजली के पोल में घुसा ट्रक
सिमरोल पुलिस ने बताया कि दिनेश पिता तुलसीराम अटारिया ने शिकायत दर्ज कराई कि इंदौरखंडवा रोड गवालू बलराच पेट्रोल पंप के सामने बिजली का 33 केव्ही पोल लगा था जिसमें ट्रक आरजे 09 जीबी 9446 घुस गया जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
कार की टक्कर से दंपति घायल
विजयनगर पुलिस ने बताया कि धनलक्ष्मी नगर में रहने वाले अजय खंडेवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक एमपी 09 बीआर 2083 सिक्का स्वूसल के आगे स्कीम नंबर 54 से जा रहा तभी कार एमपी 09 सीएस 0620 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे दंपति बाइक से नीचे गिर गए जिससे दोनों घायल हो गए। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कुम्हेडी कांकड़ फायरब्रिगेड के पास रहने वाले शमशेर खान ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे को बाइक एमपी 13 एम 2668 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।
ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त
तेजाजीनगर पुलिस ने बताया कि गौरीनगर में रहने वाले राधेश्याम पिता उमरासिंह प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कार एमपी 09 डब्ल्यूई 3539 से तेजाजीनगर ब्रिज के ऊपर बायपास से जा रहा था तभी ट्रक एमपी 41 एचए 1879 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
इंदौर
दो सड़क दुर्घटना में दो की मौत
- 27 Dec 2021