इंदौर से ग्वालियर जा रही बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी
गुना। गुना और सागर में हुए दो सडक़ हादसों में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं एक की मौत हो गई। दोनों ही हादसों बस चालकों की लापरवाही सामने आई है।
गुना के पास इंदौर से ग्वालियर जा रही बस सडक़ हादसे का शिकार हो गयी। म्याना के पास गाड़ी सवारी को उतार रही थी। सवारियों को उतारकर बस जैसे ही आगे बढ़ी, पीछे से आ रहे ट्रक ने आगे जा रही बस को टक्कर मार दी। घटना सुबह 5:15 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे में बस में बैठी एक महिला की मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। इनमें से एक की हालात गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला शिवपुरी जिले के नरवर की बताई जा रही है। हादसे में बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया है।
100 की रफ्तार में स्टेयरिंग फेल, पुलिया से टकराकर बस पलटी, 25 घायल
उधर, सागर जिले के जैसीनगर के पास सरखड़ी में ड्राइवर की लापरवाही से बस पलट गई। हादसे में 25 लोग घायल हो गए। इनमें 4 स्कूली छात्र भी शामिल हैं। 32 सीटर इस बस में 40 से ज्यादा सवारी थीं। यात्रियों के अनुसार ड्राइवर 100 की रफ्तार से बस दौड़ा रहा था। अचानक बस पुलिया से टकराकर पलट गई। बस के अंदर चीख पुकार मच गई। बस ड्राइवर हादसे के बाद मौके से भाग गया। बस मालिक ने पुलिस को स्टेयरिंग फेल होने की जानकारी दी है। हालांकि इस बिंदु पर जांच कराई जा रही है। बच्चों के अलावा अन्य घायलों को छुट्टी दे दी गई।आरटीओ सुनील शुक्ला ने बस की फिटनेस व परमिट निरस्त कर दिया है। वहीं फरार ड्राइवर का लाइसेंस निलंबित किया है। कामतानाथ ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 जीसी 5534 सागर से सवारी लेकर जैसीनगर जा रही थी। सेमाढाना से 22 स्कूली बच्चे बस में सवार हो गए। सुबह 10.30 बजे बस सरखड़ी के पास पुलिया से टकराकर पलट गई। राहगीरों ने बस के आगे और खिड़कियों के कांच फोडक़र घायलों को बाहर निकाला। जैसीनगर पुलिस और सागर से एंबुलेंस व अधिकारी पहुंचे। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। बच्चों को हाथ, पैर व सिर में चोटें आई हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर वीरसिंह अगरिया मौके से फरार हो गया। बस का हेल्पर राजा भी घायल है।
घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में निकिता ठाकुर, सविता सिंह, साहब सिंह, दीपेश लोधी, मेघराम ठाकुर, संजय सौंर, रवि पुरी, खूबचंद अहिरवार, बेनीबाई पटेल शामिल हैं। घायल 4 स्कूली बच्चों को भर्ती कराया गया है। शेष को छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
4 दिन में दूसरा बस हादसा
जिले में 4 दिन के अंतराल में यह दूसरा हादसा है। इसके पहले छीनबीला की निवार घाटी पर इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस पलट गई थी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी। जैसीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि ज्यादातर घायलों को छुट्टी दे दी गई है। ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत केस दर्ज किया है। उसकी तलाश चल रही है।
गुना
दो सडक़ हादसे- तीन दर्जन से अधिक घायल, एक की मौत
- 22 Feb 2023