Highlights

हरियाणा

दूसरी के छात्र ने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए हेडमास्टर पर दर्ज करवाया केस, मां को भी बनाया आरोपी

  • 27 Aug 2021

नारनौंद (हरियाणा)। दौलतपुर निवासी 10 वर्षीय छात्र ने मिल्कपुर के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर, अपनी मां व गांव के नंबरदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि हेडमास्टर उसे एसएलसी (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) नहीं दे रहा है। इस बारे में उसकी मां और एक नंबरदार ने हेडमास्टर को एसएलसी नहीं देने की बात कह रखी है। छात्र ने भविष्य खराब करने, एसएलसी नहीं देने, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए उकलाना थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। अब इस मामले को नारनौंद ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्र ने बताया कि उसके माता-पिता अलग रह रहे हैं। वह अपनी मां के पास रहकर मिल्कपुर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। अब वह अपने पिता के साथ गांव दौलतपुर में रहकर पढ़ना चाहता है। वह और उसके पिता एसएलसी के लिए कई बार मिल्कपुर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिल्कपुर के हेडमास्टर से मिल चुके हैं, लेकिन वह एसएलसी देने से इनकार कर रहा है। 
आरोप है कि इस बारे में उसकी मां और गांव के नंबरदार ने कह रखा है। छात्र का कहना है कि अगर एसएलसी नहीं मिलती तो उसका दाखिला नहीं होगा, जिस कारण उसका भविष्य खराब हो सकता है। आरोप है कि जब वह इस बारे में नंबरदार से मिले तो उसने उसे और उसके पिता को जातिसूचक शब्द कहे। उन्होंने स्कूल में रजिस्टर्ड डाक से एसएलसी लेने के लिए प्रार्थना पत्र भेजा है। उसकी मां ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने छात्र के बयान पर मिल्कपुर स्कूल के हेडमास्टर, मां और नंबरदार के खिलाफ धारा 506, 34 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उकलाना थाना से जीरो एफआईआर दर्ज कर नारनौंद थाना में ट्रांसफर हुई है। मामले में जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- भगत राम, डीएसपी नारनौंद