Highlights

इंदौर

दूसरे की जमीन का सौदा कर साढ़े छह लाख ऐंठे

  • 03 Sep 2021

इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने मल्हार पलटन निवासी हुसैन अली और उसके बेटे मोहम्मद हुसैन के खिलाफ 6.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एमजी रोड निवासी महेश राठी की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपितों ने फरियादी से 2018 में विदुर नगर में एक 750 वर्गफीट के भूखंड को बेचने का सौदा किया था। प्लाट का सौदा नौ लाख रुपये में तय हुआ था। फरियादी ने 6.50 लाख रुपये दे दिए थे। बाद में पता चला कि आरोपितों ने जिस प्लाट का सौदा किया असल में वह किसी और की मालिकी का है। तब से फरियादी रुपये वापस पाने के लिए कोशिश कर रहा था। आरोपितों ने न तो रुपये लौटाए न ही निराकरण किया। इस पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत की थी। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया।