पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर के दौरान 164 प्रतिशत यानी डेढ़ गुनी से अधिक की रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है। राज्य में दूसरी लहर के दौरान वर्ष 2021 में प्रारंभिक 15 दिन यानी 22 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 5743 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी। वहीं, तीसरी लहर के दौरान 24 दिसंबर, 2021 से 07 जनवरी, 2022 के बीच 9447 नए संक्रमितों की पहचान हो चुकी है।
पटना में 1314 सहित बिहार में शुक्रवार को 3048 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके पहले 25 मई 2021 को राज्य में 3306 नये संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के सभी 38 जिलों में संक्रमित मिले। गया में 293, मुजफ्फरपुर में 130, कटिहार में 99, अररिया में 28, अरवल में 26, औरंगाबाद में 33, बांका में 26, बेगूसराय में 95, भागलपुर में 62, भोजपुर में 70, बक्सर 17 में संक्रमितों की पहचान की गई।
वहीं, दरभंगा में 52, पूर्वी चंपारण में 27, गोपालगंज में 4, जमुई में 46, जहानाबाद में 55, कैमूर में 9, खगड़िया में 6, किशनगंज में 31, लखीसराय में 7, मधेपुरा में 5, मधुबनी में 56, मुंगेर में 23, नालंदा में 76, नवादा में 12, पूर्णिया में 20, रोहतास में 30, सहरसा में 61, समस्तीपुर में 30, सारण में 40, शेखपुरा में 9, सीतामढ़ी में 67, सीवान में 22, सुपौल में 4, वैशाली में 72, पश्चिमी चंपारण में 28 संक्रमित मिले हैं। वहीं, अन्य राज्यों से बिहार आए 56 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 84 हजार 750 सैंपल की जांच की गयी और संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज किया गया। जबकि इस दौरान राज्य में 342 संक्रमित स्वस्थ हो गए और स्वस्थ होने की दर घटकर 97.20 प्रतिशत हो गयी। राज्य में कोरोना के 8489 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। इसके पूर्व राज्य में 07 जून 2021 को 8230 सक्रिय मरीज इलाजरत थे।
इस दौरान राज्य में दो संक्रमित मरीजों की पटना एम्स में मौत भी हो गई। इनमें 85 वर्षीय महिला और 26 वर्षीय महिला की मौत शामिल है। दोनों मरीज आईसीयू में भर्ती थी। राज्य में अब तक 7 लाख 35 जार 852 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है और इनमें से अबतक 7 लाख 15 हजार 262 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। राज्य में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 12100 हो गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
दूसरी की तुलना में खतरनाक है कोरोना की तीसरी लहर, डेढ़ गुना ज्यादा बढ़ा संक्रमण
- 08 Jan 2022