इंदौर। पुलिस ने दो ऐसे जालसाजों को पकड़ा है जो दिखावे के लिए तो मकान की दलाली का काम करते हैं लेकिन असल में लोगों के मकान को खुद का बताकर किराए पर दे देते हैं । इसके बदले लाखों रुपया वसूल लेते हैं। आरोपियों ने अब तक 1 दर्जन लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। उनके खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी सहित फर्जी पेपर बनाने की धाराओं में भी केस दर्ज किया है ।
खजराना पुलिस के अनुसार फरियादि आरिफ खान निवासी सुपर पैलेस खजराना की शिकायत पर आरोपी सादिक उर्फ मोइन शेख और मोइन खान दोनों निवासी खजराना के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत साजिश और जाली दस्तावेज बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है । आरिफ खान पेशे से कारोबारी है । उन्होंने हाजी कॉलोनी में बंद किराए पर मकान लिया था। दोनों आरोपियों ने 2लाख किराया वसूला और मकान को खुद का बताकर फरियादी आरिफ से अनुबंध कर लिया । आरोपियों ने असली मकान मालिक को दो-तीन महीने का किराया दे दिया। ताकि उसको भी यह लगे कि उसका मकान किराए पर दिया गया है। बाद में जब असली मकान मालिक को किराया आना बंद हुआ तो उसने किराएदार आरिफ से बात की तो आरिफ ने बताया कि उसने सादिक और मोईन को बंद किराए के नाम पर 2 लाख दिए हैं । उसने सादिक और मोईन द्वारा तैयार की गई बंद किराया चि_ी भी असल मकान मालिक को दिखाई। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
इंदौर
दूसरे का मकान खुद का बताकर वसूल लिए किराए के दो लाख
- 05 Jan 2022