Highlights

इंदौर

दूसरी मंजिल से गिरा बेलदार, उपचार के दौरानन दम तोड़ा

  • 15 Apr 2024

इंदौर। आजाद नगर इलाके में रहने वाले एक बेलदार की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। वह काम करने के 12 दिन पहले गिर गए थे। इसके बाद उसे उनका एमवाय में उपचार चल रहा था। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक गजराज (55) पुत्र कोमलसिंह निवासी रामनगर की मकान निर्माण के दौरान उंचाई से गिरने से मौत हो गई। बेटे रोशन ने बताया कि गजराज 2 अप्रैल के दिन दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरे थे। वह एक निर्माणाधीन घर में बेलदारी का काम करने पहुंचे थे। उन्हें ठेकेदार राजकुमार अपने साथ विकास मीणा के मकान पर काम करने लेकर गया था। बताया जाता है कि वह सामान लेने नीचे की तरफ आ रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।