इंदौर। बंग्लादेशी महिलाओं से धामनोद, खंडवा और खरगोन क्षेत्र में लड़कियां सप्लाय करने वाला आरोपित प्रमोद पाटीदार शनिवार तक रिमांड में लिया है। एसआइटी ने धामनोद से एक बंग्लादेशी लड़की बरामद की थी, हालांकि पुलिस अभी उसकी आइडी व अन्य दस्तावेजों से पता लगाएगी कि वह बंगाल की है या बंग्लादेशी। पाटीदार ने बताया कि उसने मुंबई के दलाल समीर पठान से देह व्यापार कराने के लिए उसकी खरीद फरोख्त की थी।
पुलिस ने बताया कि देह व्यापार मामले में लिप्त आरोपित प्रमोद पाटीदार सहित मामून उर्फ मामनूर हुसैन उर्फ विजय दत्त, उज्जवल ठाकुर, बबलू उर्फ पलास ठाकुर और दीपा शेख व अकीजा को शनिवार तक रिमांड पर लिया है। आरोपित प्रमोद से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही रिमांड पर आए अन्य आरोपितों से भी मानव तस्करी करने के कई राजों का खुलाना होना बाकी है। आरोपितों से कई और नामों के खुलासे हुए हैं, जो आसपास के क्षेत्र में बंग्लादेशी लड़कियों की खरीद फरोख्त कर उन्हें देह व्यापार में धकेल देते थे। टीआइ ने बताया कि पकड़ी गई वे लड़कियां जो दूसरी लड़कियों से अवैध व्यापार या उन्हें प्रताडि़त करती थीं, उन्हें जेल भेज दिया है। अन्य को शेल्टर हाउस में रखा गया है।
इंदौर
देह व्यापार में बरामद लड़की के बंग्लादेशी होने का पता लगा रही पुलिस
- 03 Dec 2021