Highlights

इंदौर

देहरादून एक्सप्रेस कल से दौड़ेगी, इंदौर-बरेली 29 से फिर शुरू होगी

  • 23 Jul 2021

इंदौर। पश्चिम रेलवे इंदौर और उज्जैन से तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने जा रहा है। इंदौर-देहरादून द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 24 जुलाई से, जबकि इंदौर-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 29 जुलाई से शुरू होगी। इसके अलावा उज्जैन-देहरादून द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 28 जुलाई से दौड़ती नजर आएगी। खास बात यह है कि देहरादून ट्रेन को रेलवे अब एलएचबी रैक से चलाएगा। ट्रेन में दो कोच भी बढ़ाए जाएंगे। ट्रेन अनलॉक के पहले 13 कोच से चलती थी। अब 15 कोच से चलेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार देहरादून से इंदौर के लिए ट्रेन 23 जुलाई से रवाना होगी। ट्रेन देहरादून से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.10 बजे इंदौर आएगी। इंदौर से ट्रेन शाम 6.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.45 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून और बरेली एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने के बाद इंदौर से 29 ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
इंदौर-बरेली एक्सप्रेस
इंदौर से ट्रेन शाम 4.47 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 3.20 बजे बरेली पहुंचेगी।
बरेली से ट्रेन सुबह 11.25 बजे रवाना होगी। इंदौर सुबह 8.55 बजे पहुंचेगी।
उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस
उज्जैन से ट्रेन रात 9.05 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 19.45 बजे देहरादून पहुंचेगी।
देहरादून से ट्रेन सुबह 5.50 बजे रवाना होगी। अगले दिन उज्जैन सुबह 4 बजे पहुंचेगी।
अब तक यह कोच सिर्फ राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में ही लगाए जाते थे। ये कोच स्टील और एलुमिनियम के बने होते हैं और परंपरागत आईसीएफ कोचों की तुलना में हल्के होते हैं। इन्हें अधिकतम 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने के लिए विकसित किया गया है।