Highlights

इंदौर

देहली इंटरनेशनल स्कूल को मिला गौरव

  • 04 Aug 2021

इंदौर। देहली इंटरनेशनल स्कूल का कक्षा दसवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने कोरोनाकाल की चुनौैतियों को स्वीकार करते हुए ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से ज्ञान अर्जित किया था जो परीक्षा परिणाम के रुप में उन्हे प्राप्त हुआ है। विद्यालय के कुश तोपखानेवाला ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अनय गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा मुस्तफा मलक ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से बधाई दी गई है तथा उनके उज्वल भविष्य के लिए कामना की गई है। इस दौरान इनायत हुसैन कुरैशी ने कहा कि आज का परिश्रम और सफलता पाने वाले भविष्य के निर्माण में सहायक सिध्द होंगे।