Highlights

खेल

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से हराया

  • 20 Jan 2022

दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को खेले गए सीरीज़ के पहले वनडे में भारत को 31-रन से हरा दिया। 297-रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 25.2 ओवर में 138/1 था लेकिन 76-रन के भीतर 7-विकेट गंवाकर वह 50 ओवर में 265/8 का स्कोर ही बना सका। रासी फन दर दसन ने मैच में सर्वाधिक 129*(96) रन बनाए।