भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने भोपाल की दो सीट पर अपने उम्मीदवार 17 अगस्त को घोषित कर दिए थे। अब चार सीट पर उम्मीदवार घोषित होना है। हारी हुई दोनों सीट पर उम्मीदवार घोषित होने के पहले बीजेपी के दावेदारों की लंबी लाइन भोपाल की मध्य सीट पर थी।
दावेदारों में ध्रुवनारायण सिंह, सुमित पचौरी, सीमा सिंह, सुरेंद्रनाथ सिंह, डॉ. हितेश वाजपेई, दुर्गेश केसवानी, नेहा बग्गा शामिल थे। ध्रुवनारायण सिंह के प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब अधिकांश दावेदार भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट पर शिफ्ट होकर यहां से टिकट की लॉबिंग करने में जुट गए हैं।
उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने के पहले बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने पार्टी नेतृत्व को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि सभी की सीट बदल देनी चाहिए, ताकि लोगों का गाली देना खत्म हो सके।
भोपाल
दक्षिण-पश्चिम सीट पर शिफ्ट हुए भोपाल मध्य के BJP दावेदार
- 18 Sep 2023