इंदौर। बारिश के मौसम में सड़कों का हाल खराब हो चुका है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति ग्रामीण इलाकों की है जहां कई गांवों में तो पैदल चलना दूभर हो गया है। इन गांवों में यह समस्या वर्षों से है, लेकिन इसका कोई निराकरण अब तक नहीं हो सका है। हालांकि इसे लेकर पिछले साल लोग मंत्री उषा ठाकुर से भी शिकायत कर चुके हैं और उन्होंने इसे लेकर जल्द सुधार करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो सका है। दतोदा गांव में अब शायद ही कोई ऐसी सड़क हो जहां पानी नहीं भरा हो। यहां तक कि पंचायत कार्यालय में पानी भर रहा है। दतोदा गांव महू तहसील के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में शामिल है। यहां करीब 15 हजार लोग रहते हैं, लेकिन इतनी बड़ी आबादी के लिए भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा फिलहाल गांव में नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक वे इसे लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुधार नहीं किया जाता है। पिछले कुछ दिनों में तो जनपद पंचायत की हड़ताल के कारण समस्याएं और भी बढ़ गई हैं, क्योंकि पंचायत सचिव बात सुनने को ही तैयार नहीं थे। अब ग्रामीण मंत्री उषा ठाकुर को उनका आश्वासन याद करने की बात कह रहे हैं।
इंदौर
दतोदा गांव में चलने के लिए नहीं बची एक भी सड़क
- 07 Aug 2021