Highlights

देश / विदेश

दबंगों ने बीच सड़क कपल को लात-घूसों और शराब की बोतलों से पीटा

  • 26 Mar 2024

गुरुग्राम. गुरुग्राम में होली के दिन जमकर बवाल हुआ. दबंगों ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर एक कपल को लात घूसों और शराब की बोतलों से पीटा. स्कॉर्पियो गाड़ी से आने वाले दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 
यह घटना होली की शाम बसई रोड इलाके की है, जहां कानून से बेखौफ दबंगों ने युवक और युवती को बीच रोड लात-घूसों और शराब की बोतलों से पीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि युवती मारपीट करते बदमाशों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन स्कॉर्पियो से आए बदमाश न केवल युवक से मारपीट कर रहे है, बल्कि बीच में आई युवती से भी मारपीट करने लगे. 
हालांकि अबतक इसकी वजह सामने नहीं आई है कि गाड़ी सवार बदमाशों ने युवक और युवती को क्यों पीटा. बीच रोड पर हुई युवक-युवती से मारपीट की इस वारदात का एक स्थानीय नागरिक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.  
साभार आज तक