Highlights

लखनऊ

दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटा, बाल काटे, मत अवस्था में छोड़कर चले गए

  • 23 May 2024

लखनऊ. लखनऊ के मलिहाबाद में एक युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. इस दौरान दबंगों ने युवक के सिर के बाल भी काट दिए. हमलावर पीड़ित को मृत अवस्था में छोड़कर चले गए. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मलिहाबाद के रहीमाबाद इलाके में तिंरगवा गांव में युवक को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया. उस पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया और प्रताड़ित करने के लिए उसके सिर के बाल भी काट दिए गए. हमलावर भूसा के घर में पीड़ित को मृत हालत में छोड़कर चले गए. पीड़ित की मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.  
जानकारी के मुताबिक, तिंरगवा गांव का रहने वाला तल्हा और उसका फुफेरा भाई फैज दोनों शाम को टहलने निकले थे तभी घर से कुछ दूरी पर गांव के ही रहने वाले तसव्वर खान, हसीन खान, रेयान खान और जाहिर खान ने तल्हा के साथ गाली गलौज की. जब तल्हा ने गाली देने से मना किया तो तल्हा को घसीट कर भूसे की कोठरी में ले गए, जहां पर सभी ने मिलकर तल्हा को लाठी डंडे व धारदार हथियार से मार-मार कर घायल कर दिया और मरणासन्न की हालत में छोड़कर भाग गए. 
साभार आज तक