Highlights

भरतपुर

दबंगों ने विधवा महिला के बेटी की शादी में की मारपीट

  • 22 Feb 2023

भरतपुर। भरतपुर जिले में कामां थाना क्षेत्र के गांव सबलाना में मंगलवार देर रात दलित परिवार की बारात निकासी के दौरान विवाद हो गया। परिवार ने सरपंच परिवार पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। वहीं, सरपंच ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा, दलित समाज की जब भी कोई शादी होती है वह सभी मिलजुल कर सहयोग करते हैं। शादी में विवाद के दौरान वे मौजूद नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात गांव सबलाना में दलित विधवा महिला की बेटी की शादी का कार्यक्रम था। नोनेरा गांव से बारात सबलाना गांव पहुंची। गांव के मुख्य मार्गों से होकर बारात की निकासी निकाली जा रही थी। इस दौरान सरपंच सहित अन्य लोगों ने डीजे बजाने से मना कर दिया। इसके बाद मौके पर विवाद हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित ने बारात से नगदी और जेवरात लूटकर ले जाने के आरोप लगाए हैं।
साभार अमर उजाला