खरगोन। जिले में रेत के अवैध कारोबार पर अब प्रशासन पूरी तरह से सजग हो कर कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को जिले के बड़वाह-सनावद क्षेत्र में रेत के 10 से अधिक अवैध भंडारण पर कार्रवाई की गई है। खनिज अधिकारी सावन चौहान ने प्रारम्भिक जानकारी देते हुए बताया कि रेत के अवैध भंडारण पर खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई टीम ने 50 से अधिक डंपर रेत जब्त की। जब्त की गई रेत की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है।
सोमवार शाम तक 10 रेत के अवैध भंडारण सामने आए हैं। खनिज अधिकारी चौहान ने बताया कि प्रारम्भिक कार्रवाई में बड़वाह नगर के 4 ठिकानों से लगभग 140 घन मीटर और सनावद के 2 ठिकानों से अब तक 110 घन मीटर अवैध रेत का भंडारण जब्त किया गया। जब्त रेत को सनावद रेस्ट हाउस परिसर और बड़वाह में जब्त रेत को जनपद पंचायत परिसर में रखवाया गया है। खबर लिखे जाने तक विभागीय कार्रवाई जारी थी। खनिज अधिकारी चौहान ने बताया कि अभी पूर्ण आंकलन में समय लग सकता है। पूर्ण कार्रवाई के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने होगी।
नर्मदापुरम और सीहोर क्षेत्र से जिले में लाई जा रही रेत
टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जिले में रेत भंडारण की अनुमति के बगैर ही कई स्थानों पर अवैध रुप से बालू रेत का भंडारण किया गया है। कार्रवाई में जब्त की गई रेत नर्मदापुरम और सीहोर क्षेत्र से डंपरों के माध्यम से लाई जा रही है। जानकारी के अनुसार रेत के एक डंपर करीब 35 से 40 हजार रुपये में आता है। यहां पर डंपर इससे अधिक दामों पर बेचा जाता है।
खरगोन
दबिश देकर जब्त किए 50 डंपर रेत, 20 लाख आंकी जा रही है कीमत
- 05 Jul 2022