इंदौर। चार साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही पिता ने दरिंदगी की। दंपति के बीच विवाद के चलते मासूम अपनी मां के साथ नानी के यहां पर रही थी। यहां पर पिता आया और उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पत्नी बच्ची को घर ले आई और जब नानी ने उसे नहलाने के दौरान देखा तो पिता की दरिंदगी का पता चला।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि पति से घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर अपनी 4 साल की बेटी के साथ मां के यहां रह रही थी इसी दौरान पति 6 जून को मेरे घर आया और जबरदस्ती बेटी को लेकर चला गया, जिस पर एमआईजी पुलिस के हस्तक्षेप से बेटी को वापस दिलाया गया। महिला ने बताया कि बेटी को मेरी मां नहला रही थी तभी उसने गुप्तांग में दर्द होने की बात कही तो से पूछा तो उसने बताया कि पिता ने उसके साथ घिनौनी हरकत की है। एरोड्रम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इंदौर
दरिंदा पिता- मासूम बेटी से गंदी हरकत
- 10 Jun 2023