लोडिंग रिक्शा से टकराई कार, तीन घायल
इंदौर। आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूधमुंही बच्ची की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। दरअसल धार से इंदौर बिजासन माता मंदिर में दर्शन करने आए एक वकील का परिवार लौटते समय हादसे का शिकार हो गया ।
जानकारी के अनुसार धार के चाणक्यपुरी में रहने वाले जैन परिवार के सदस्य कार नंबर एमपी 37 सी 5288 से इंदौर बिजासन माता मंदिर में दर्शन करने आए थे । सुबह दर्शन कर परिवार लौट रहा था तभी रिजलाय गांव में टर्न पर कार की टक्कर एक लोडिंग रिक्शा नंबर एमपी 09 सी क्यू 7054 से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बैठ गया ,उसके कांच भी फूट गए । इस हादसे में 6 माह की बच्ची कनिष्ठा पिता मनीष जैन की मौत हो गई । मनीष के पिता धार में सीनियर वकील है । मनीष भी उन्हीं के साथ काम करते हैं । दरअसल मनीष अपनी पत्नी संगीता, साले जीवन सहित अन्य लोगों के साथ इंदौर दर्शन करने के लिए आए थे । बताया जा रहा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कनिष्ठा अपनी मां की गोद से उछलकर जोश बोर्ड पर टकराई वही कांच फूट गए और बच्ची की मौत हो गई । घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था । इधर परिवार के लोगों ने बताया कि कनिष्ठा का जन्म बड़ी मान मन्नतों के बाद हुआ था । हादसे की खबर जैसे ही धार पहुंची जैन समाज के लोगों में रोष छा गया था । मामले में गांधीनगर पुलिस जांच कर रही है।
इंदौर
दर्दनाक सड़क हादसा, दूधमुंही बच्ची की मौत
- 30 Jun 2021