इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह बाइक से कहीं जा रहा था, तभी पीछे से आए ट्राले ने उसे टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद भी ट्राला रूका नहीं और युवक के सिर से उसका पहिया निकल गया, जिससे उनसे दम तोड़ दिया। मृतक परदेशीपुरा इलाके के कांग्रेस नेता का नातिन है।
पुलिस ने बताया कि हादसा थाना क्षेत्र स्थित न्यू लोहा मंडी में विद्युत मंडल के पावर हाउस के समीप हुआ। मृतका प्रतीक पिता विजय चौकसे निवासी परदेशीपुरा है। उसे ट्राले ने टक्कर मारने के बाद अपनी चपेट में लिया था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस यहां पर पहुंची और प्रतीक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्राला चालक पर केस दर्ज किया है। उधर, प्रतीक के परिजन भी सूचना मिलते ही घबराते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि प्रतीक कांग्रेस प्रवक्ता राजेश चौकसे का नातिन और कांग्रेस नेता अजय चौकसे का भतीजा है। परिजनों के अनुसार वह सुबह दस बजे घर से कहीं पर जाने का कहकर बाइक लेकर निकला था। करीब साढ़े ग्यारह बजे हमें सूचना मिली कि प्रतीक को किसी ट्रक ने टक्कर मार दी है, जिससे उसकी मौत हुई है। प्रतीक के पिताजी का पूर्व में निधन हो चुका है। वह प्रापर्टी ब्रोकर का काम करता था।
बायपास पर डीएसपी ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
बायपास पर मंगलवार दोपहर वाहन चालक रुककर सड़क पर बेहोश पड़े बाइक सवार को देखते और आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान ड्यूटी से लौट रहे डीएसपी उमाकांत चौधरी ना केवल रुके, बल्कि घायल को उठाकर अस्पताल भिजवाया। साथ ही संबंधित थाने को सूचित भी किया। मामला इंदौर-देवास बायपास पर देखने के लिए मिला। डीएसपी उमाकांत चौधरी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशिर्वाद यात्रा की व्यवस्था संभालने के बाद चालक हेड कांस्टेबल मनोज के साथ शहर की तरफ लौट रहे थे। उन्होंने लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में बायपास पर रोड किनारे एक घायल बाइक चालक राहुल निवासी मयाखेड़ी बेहोशी की हालत में पड़ा दिखा। उन्होंने वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे होश में लाया और फिर लसूडिय़ा टीआई इंद्रमणि पटेल को खबर कर आगे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बाइक चालक गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था और उसे बस ने टक्कर मार दी थी। हालांकि उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है।
इंदौर
दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार केसिर से गुजर गया ट्राले का पहिया, कांग्रेस नेता का नातिन है मृतक
- 18 Aug 2021