श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा श्योपुर-शिवपुरी मार्ग पर ककरधा गांव के पास चौराहे पर हुआ। जहां मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार दंपति और उनकी दो बेटियों की घटनास्थल पर मौत हो गई। श्योपुर ग्रामीण के थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया बर्धा बछेरी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बजनो आदिवासी 40 वर्षीय पत्नी गुड्डी बाई तथा सात वर्षीय व दो वर्षीय बेटियों के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे, तभी ककरधा चौराहे के पास गोरस गांव की ओर से आ रहे ट्रक ने मोटरसायकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपती और दोनों बेटियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
श्योपुर
दर्दनाक हादसा - एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
- 03 Jun 2021