Highlights

उत्तर-प्रदेश

दर्दनाक हादसा, नील गाय से टकराई कार, तीन की मौत

  • 17 Dec 2022

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।  जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले में हाईवे के गड़हा गौतम के पास बस्ती-अयोध्या लेन पर दर्दनाक सड़क हादसा हुएआ। देर रात एक बजे नीलगाय से टकराकर कार बेकाबू होकर पेड़ टकराने के बाद पलट गई।  घटना में कार चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार में चार लोग सवार थे। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
साभार अमर उजाला