Highlights

मनोरंजन

दर्शकों पर नहीं चला 'बंटी और बबली 2' का मैजिक

  • 22 Nov 2021

लंबे इंतजार के बाद इस फ्राइडे 'बंटी और बबली 2' रिलीज हो गई. रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी-शरवरी वाघ भी लीड रोल में थे. 'बंटी और बबली' के सीक्वल से फैंस और मेकर्स ने काफी उम्मीदें लगा रखी थीं. पर फिल्म की ओपनिंग बेहद धीमी रही. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक, फिल्म पहले दिन करीब 3 से 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई.
रिलीज से पहले उम्मीदें की जा रही थी कि 'बंटी और बबली' का सीक्वल उससे ज्यादा अच्छा होगा, लेकिन फैंस ने फिल्म में सैफ और रानी की केमिस्ट्री को नकार दिया. सैफ, रानी और सिद्धांत की जोड़ी की लोगों पर अपना जादू नहीं चला पाई. इसलिये इसकी ओपनिंग भी कुछ खास नहीं रही है. 
हांलाकि, वीकेंड पर फिल्में ज्यादा अच्छा रिसपॉन्स करती हैं. हो सकता है कि फिल्म शनिवार और रविवार में ज्यादा अच्छा कलेक्शन करे. वैसे फिल्म को मिल रहे रिव्यू बता रहें हैं कि ज्यादा उम्मीदें करना बेकार है. 
हिट थी 'बंटी और बबली' की जोड़ी
'बंटी और बबली' में अभिषेक बच्चन-रानी मुखर्जी की जोड़ी ने यूपी में ठगी का आतंक मचा रखा था. दोनों की ठगी में भी एक चॉर्म था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस बार फिल्म में ठगी तो है पर कुछ न कुछ कमी रह गई है.