Highlights

बिहार

दरभंगा में दिनदहाड़े 12 राउंड फायरिंग, 3 लोग घायल

  • 16 Oct 2023

दरभंगा। दरभंगा के विवि थाना क्षेत्र के कादिराबाद मोहल्ले में रविवार की दोपहर करीब एक बजे आपसी वर्चस्व को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक राहगीर भी शामिल है। जिनकी पहचान तरुण पासवान, छोटू यादव एवं एक राहगीर के रूप में हुई है। दो का इलाज विभिन्न निजी नर्सिंग होम तथा राहगीर का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। गोलीबारी के बाद भीड़ ने एक अपराधी को पकड़कर जमकर उसकी पिटाई कर दी। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। भीड़ से बचाकर पुलिस ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया है।
लात-घूंसे से पिटाई घायल अपराधी की पहचान उसी मोहल्ले के मो.सरवर ओला के रूप में हुई है। वह मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने के चखारी-वसंत गांव का है। आरोपित को भीड़ ईंट-पत्थर, लाठी-डंडा और लात-घूंसे से पुलिस के आने तक पीटती रही। ओला ने कादिराबाद में भी मकान बना रखा है। रविवार को उसी के मकान से अपराधियों ने फायरिंग की। पुलिस ने सरवर के घर में मौजूद तीन महिलाओं एवं एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मौके से पुलिस ने अपराधियों की चार बाइक जब्त की है।
दिनदहाड़े कई राउंड हुई फायरिंग से शाम तक अफरातफरी की स्थिति रही। वहां काफी देर तक बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। बताया जाता है कि दोपहर लगभग एक बजे मो. सरवर के घर के पास बाइक सवार करीब आधा दर्जन अपराधी मौजूद थे। उन लोगों में से किसी ने तरुण पासवान को गोली मार दी। तरुण को गोली लगने की सूचना पर वहां छोटू पहुंचा। अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी। गोली छोटू के पैर में लगी। इसी दौरान वह स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। गोली चला रहे एक युवक को लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। शेष अपराधी सरवर के घर में घुस गये।
साभार लाइव हिन्दुस्तान