Highlights

इंदौर

दलितों के हत्यारों को फांसी देने की मांग, राजस्थान की घटना को लेकर दिया ज्ञापन

  • 13 Oct 2021

इंदौर। राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित प्रेमपुरा गांव में दलित युवक जगदीश मेघवाल की गांव के दर्जनभर दबंग लोगों ने लाठी एवं डन्डे से पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्याकांड का विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल किया, जिससे उनका खौफ  बना रहे। वहीं विडियो वायरल होने पर राजस्थान पुलिस की नींद खुली और उन्होंने ताबड़तोड आरोपियों के खिलाफ  एफआईआर थाना पीलीबंगा में दर्ज कर ली, लेकिन गिरफ्तारी सिर्फ एक नाबालिग आरोपी की हुई है।
इसी प्रकार राजस्थान में झालावाड़ा की तहसील पिवाडा के ग्राम बाकीपुरा में 18 वर्षीय दलित युवती पूजा मेहर की तालीबानी तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई।  राजस्थान में हुई दलित युवक-युवतियों की हत्या के विरोध में अभा बलाई महासंघ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें फांसी का सजा देने की मांग की। साथ ही महासंघ ने पीडि़त परिवारों को भी एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।