Highlights

देश / विदेश

दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर हुआ विवाद, बारात निकली तो कर दिया पथराव

  • 09 Feb 2022

अहमदाबाद/बनासकांठा. गुजरात के बनासकांठा के मोटा गांव में एक दलित दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने और बारातियों के पगड़ी बांधने को लेकर विवाद हो गया. बारात निकली तो गांव के लोगों ने पथराव कर दिया. इस मामले में शिकायत के बाद फ़ोर्स तैनात कर सरपंच सहित 28 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी आरोपियों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
जानकारी के अनुसार, गुजरात के बनासकांठा के पालनपुर तालुका के मोटा गांव में एक दलित की शादी थी. गांव के उच्च जाति के लोगों का कहना था कि दूल्हा घोड़े पर नहीं बैठेगा. साफा भी नहीं बांधेगा. शादी समारोह में बाधा न हो, इसलिए दलित परिवार ने घोड़े पर दलित दूल्हे की शादी (Dalit groom horse riding) कैंसिल कर सिर्फ साफा पहनकर बारात निकाली. गांव के लोगों ने जब साफा देखा तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आई. लोगों ने दलित दूल्हे और बारातियों पर पथराव कर दिया. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. 
फौज में है दूल्हे का भाई, मांगी थी पुलिस सुरक्षा
पीड़ित दूल्हे के भाई सुरेश शेखालिया सेना में सैनिक हैं, उन्हें भनक मिली थी कि शादी में बाधाएं आ सकती हैं, इसलिए सूरज शेखालिया ने दो दिन पहले ही पुलिस सुरक्षा मांगी थी, लेकिन पुलिस सुरक्षा के बीच अराजक तत्वों ने जमकर पथराव किया. घटना में गांव के सरपंच भरतसिंह भूपतसिंह राजपूत मुख्य आरोपी हैं. 28 लोगों के खिलाफ गढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
साभार आज तक