Highlights

ग्वालियर

दलित दूल्हे को दबंगों ने बग्घी से पटका, बारात में घुसकर गोलियां चलाईं, पानी फेंका; दरवाजे से निकलने पर पीटा

  • 23 May 2024

ग्वालियर। ग्वालियर में दलित दूल्हे को दबंगों ने बग्घी से नीचे गिराकर पीटा। बग्घी की छतरी तोड़कर नाले में फेंक दी, लाइटें फोड़ दीं। दूल्हे और बारातियों को जातिसूचक गालियां दीं। घरों की छतों से बारातियों पर पानी फेंका। बारात के बीच घुसकर बंदूकों और कट्टों से हवाई फायर किए। आरोपी घर के सामने से दलित की बारात निकलने से नाराज थे।
मामला करहिया गांव का है। दूल्हे की सोने चेन भी लूटी गई है। मामला 20 मई की रात का बताया जा रहा है। बारात रिठोदन से करहिया आई थी। दूल्हे के भाई ने बुधवार (22 मई) को करहिया थाने में आरोपियों पर मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट में केस कराया है।
दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत की गई है। उनका आरोप है कि बाराती नाचते हुए नोट लुटा रहे थे। महिलाओं पर नोट गिरे। मना किया तो बाराती झगड़ने लगे। पुलिस ने दूसरे पक्ष के आरोप की जांच कर रही है।
डीजे बजाने वालों से भी मारपीट
आरोपियों ने दूल्हे नरेश जाटव को बचाने आए बारातियों से मारपीट की। डीजे बजाने वालों को भी पीट दिया। डीजे पर पथराव भी किया। डिस्को लाइट्स तोड़ दीं, साउंड सिस्टम को भी उखाड़ने का प्रयास किया। दूल्हे के रिश्ते के भाई रिंकू जाटव ने बताया कि आरोपी उनके घर के सामने से बग्घी में बैठकर निकलने का विरोध कर रहे थे।
दबंग संजय, दलबीर, संदीप और अनिल रावत ने बारात में दहशत फैलाने के लिए बंदूक और कट्टों से हवाई फायर किए। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। दोनों पक्षों को शांत कराकर बारात को आगे बढ़ा दिया था।
एएसपी बोले- दोनों पक्षों की शिकायत की जांच कर रहे
एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि बारात पर हमला हुआ है और दूल्हे से मारपीट की शिकायत हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष ने भी महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।