इंदौर। बांगड़दा रोड़ स्थित गंगवाल आटा प्लांट फैक्ट्री पर कार्य करते वक्त 24 वर्षीय दलित महिला मजदूर आरती पटेल की आटा चक्की में दबने से मृत्यु हो गई थी ।
मृतक मजदूर आरती के परिवार में उसके माता पिता के अलावा एक भाई तथा एक बहन है । मृतक के परिजनों ने उक्त घटना की जानकारी अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को दी । राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय सोलंकी संभागीय अध्यक्ष दिनेश हिरवे जिला अध्यक्ष प्रदीप मालवीय नगर अध्यक्ष गोविन्द बकावले छात्र संघ अध्यक्ष रघु बलाई के साथ सचिन कोचले प्रशांत सावनेर नीलू चौहान दिनेश डांगे रितेश परमार सहित सैकड़ों की संख्या में महासंध के कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक को पहले अरविंदो हॉस्पिटल लेकर गए ।
वहां के डॉक्टरों द्वारा मना करने पर जिला अस्पताल लेकर गए तथा शव का पोस्ट मार्टम करवाया । इस दौरान लगातार समाजजन की संख्या बड़ते जा रही थी । सैकड़ों की संख्या में समाजजनो ने शव को लेकर आटा मिल का घेराव किया । और मृतक आश्रित परिजनों के लिए ज़िम्मेदार फेक्ट्री मालिक पर कार्यवाही की मांग की ओर पीडि़त परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर आन्दोलन शुरू किया गया । समाजजनो की मांगे मानकर मिल मालिक ने मृतक आश्रित परिजनों को 5 लाख रुपए का चेक और अंतिम संस्कार करने के लिए 16 हजार रूपए नगद भुगतान किया । इस प्रकार मजदूरों को न्याय दिलाने की श्रृंखला में आज एक नया अध्याय जुड़ गया।
इंदौर
दलित मजदूर को मिला न्याय
- 29 Sep 2021