Highlights

राज्य

दलित युवक की गला घोंटकर हत्या, अंबाह में मिली लाश; आरोपी बोला-गालियां दे रहा था

  • 02 Dec 2024

अंबाह ,(एजेंसी)। मुरैना के अंबाह में एक शख्स ने एक युवक की उसके ही गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। आरोपी ने तीन बार युवक का गला घोंटा। तीसरी बार में वह नीचे गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई।
दरअसल, शनिवार को अंबाह कस्बे के पोरसा चौराहा पर देसी शराब ठेके के पास युवक शव मिला था। जिसकी पहचान राजेंद्र सखवार (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई। वह पाली का ताल गांव का रहने वाला था। राजेंद्र दलित समुदाय से आता है। उसके पिता अमर सिंह सेना में जवान थे।
रविवार को पुलिस ने इस मामले में दीपू पंडित नाम के आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजेंद्र उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था। इसलिए गुस्से में आकर उसका गमछा खींच दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।
तीन बार गला घोंटा, तीसरी बार में युवक नीचे गिर पड़ा
दरअसल, पुलिस को शव के गले में गमछे का फंदा लगा मिला था। पुलिस ने जांच के दौरान जब पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें एक युवक फंदा लगाते दिखा।
वीडियो में दिख रहा है कि युवक किसी दुकान के सामने सीढ़ियों पर बैठा है। आरोपी उसके पास आता है और उसके गले में गमछे का फंदा लगाता है। फिर जेब में हाथ डालकर दूर चला जाता है। फिर लौटता है और युवक का फंदा कस देता है। फिर पास में ही खड़े होकर उसे देखता है और उसका फंदा और कस देता है। जिसके बार युवक वहीं बैठे-बैठे नीचे गिर जाता है। वह दो बार उठने की कोशिश करता है, लेकिन उठ नहीं पाता है।
इस मामले में एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि शनिवार को पोरसा चौराहे के पास अज्ञात शव के होने की सूचना मिली थी। उसकी शिनाख्त पाली का ताल के राजेंद्र सखवार के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचना भिजवाई गई। रविवार को शव का पीएम कराया गया है।
मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें विजयगढ़ के दीपू पंडित नाम का व्यक्ति मृतक के गले में गमछा खींचता दिख रहा था। उसे राउंड अप कर लिया है। इस दौरान उसने बताया है कि मृतक से उसका विवाद हो गया था तो उसने गुस्से में उसका गमछा खींच दिया था।