इंदौर। खुडैल इलाके में एक दलित युवक को बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें गंभीर कार्रवाई को लेकर दलित समाज के नेता और परिजन कमिश्नर से मिलने बुधवार को उनके आफिस पहुंचे। खुडैल में एक मानसिक बीमार 20 साल के दलित युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में दलित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, युवक और उसके परिवार को लेकर इंदौर में अफसरों के पास पहुंचे। मनोज परमार ने बातचीत में बताया कि युवक पर तीन दिन पहले चोरी का आरोप लगाते हुए लतीफ,अजगर,शेख अजीज और उसके बेटे ने मारपीट की।
आरोपियों ने दलित युवक को सरिए,प्लास्टिक के डंडे और बेंत से बुरी तरह से पीटा। आरोपियों ने दलित युवक के पिता से उसे छोडऩे के एवज में तीन लाख रुपए की मांग की। पिता ने अपनी बाइक गिरवी रखकर उसे छुड़ाया। आरोपियों ने दलित युवक को डराया और कहा कि अगर किसी तरह की शिकायत की तो ठीक नहीं होगा।
बुधवार को दलित नेता परमार को मामले की जानकारी लगी। जिसके बाद वह इंदौर पुलिस कमिश्नर आफिस पहुंचे। परमार ने बताया कि मामले में अभी खुडैल पुलिस ने भी किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया है। इधर कमिश्नर आफिस पर कर्मचारियों ने मामला ग्रामीण इलाके का होने के चलते आईजी ग्रामीण या ग्रामीण एसपी से बात करने के लिए कहा है।
इंदौर
दलित युवक के साथ मारपीट का आरोप, कमिश्नर आफिस पर शिकायत करने पहुंचे दलित नेता
- 07 Sep 2023