इंदौर। दवा बाजार में बदमाशों द्वारा पिकअप वाहन से दवा का बॉक्स चुराने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में गाड़ी चालक ने पुलिस को सूचना दी। तब थाने पर माल गुम होने का आवेदन लेकर राहुल को रवाना कर दिया गया।
प्रजाप्रत नगर में रहने वाले राहुल वर्मा ने बताया कि वे सिपला कंपनी में दवाई की डिलीवरी का काम करते हैं। 28 फरवरी को वह पीथमपुर स्थित कंपनी से दवा बाजार माल लेकर पहुंचे थे। यहां पार्किग में उनकी पिकअप क्रंमाक एमपी 09 जी एफ 2347 खड़ी थी। उसमें से आरोपियों ने दवा से भरा बक्सा चुरा लिया। पुलिस ने अब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के बाद आरोपियों की गाड़ी नंबर से तलाश शुरू की है।
सीसीटीवी आए सामने,कुछ देर बाद भागा दूसरा आरोपी
मामले के सीसीटीवी सामने आए हैं। जिसमें पिकअप गाड़ी के पास दो युवक एक्टिवा पार्क कर खड़े हुए थे। कुछ देर बाद यहां काली टी शर्ट पहने एक लड़के ने गाड़ी के गेट का लॉक खोला ओर उसमें रखा दवा का बाक्स निकालकर गाड़ी के ही साइड में पटक दिया। इसके कुछ ही सेकंड बाद आरोपी उसे उठाकर दूसरी तरफ से लेकर फरार हो गया।
थाने पहुंचे तो गुम होने की शिकायत
इस मामले में गाड़ी चालक राहुल वर्मा थाने पहुंचा। यहां उसे ड्यूटी पर एसआई संदीप पाटिल मिला। राहुल ने जब मामले की जानकारी दी तो एसआई पाटिल ने दवाई से भरा बॉक्स गुम होने के मामले में आवेदन लेकर राहुल को रवाना कर दिया। बुधवार को राहुल ने दवा बाजार के सीसीटीवी फुटेज निकाले अब पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
इंदौर
दवा बाजार में वारदात, रैकी कर चुराया दवाई का बॉक्स
- 03 Mar 2022