Highlights

इंदौर

दशहरे पर्व पर निकलेंगे 19 अखाड़े

  • 10 Oct 2024

अतिरिक्त पुलिस फोर्स रहेगा तैनात,हथियार रहेंगे प्रतिबंध
इंदौर। दशहरे पर्व को लेकर महू सहित आसपास के क्षेत्र में अखाड़े की प्रैक्टिस जारी है। शनिवार को दशहरे पर्व के मौके पर शहर में 19 अखाड़े निकाले जाएंगे। सभी जगह अखाड़ों की प्रदर्शन की तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें मां अहिल्या शक्ति अखाड़ा भी तैयार हो रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि अभी तक की सूचना अनुसार 19 अखाड़े निकाले जा रहे हैं। ये सभी अखाड़े शहर में ही निकलेंगे। रुट के अनुसार अखाड़े गुजरखेड़ा से आने वाले फूल चौक पर आएंगे और दूसरे स्थानों से आने वाले अखाड़े मोती चौक, हरी फाटक, मेन स्ट्रीट होते हुए मालवा कॉम्प्लेक्स से होकर फिर फूल चौक पर जाकर अपना आखिरी प्रदर्शन करेंगे।
इसके साथ ही अखाड़े के उस्ताद खलीफाओं को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अखाड़े में किसी भी प्रकार के शस्त्र लेकर ना आए। सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस की ओर से अतिरिक्त बल भी लगाया जाएगा।