इंदौर। चीन ने मित्र का झूठा व फरेबी चोला ओढक़र हमारे देश तिब्बत में कदम रखे, सडक़ों का निर्माण किया और फिर सेना द्वारा आक्रमण करके दस लाख से ज्यादा मासूम तिब्बतियों की नृशंस हत्या करके हमारे देश पर कब्जा कर लिया। चीन द्वारा अतिक्रमित तिब्बत में छोटे-छोटे बच्चों को उनके परिवार से छीनकर चीन द्वारा संचालित हास्टल में रखा जाता है और चीनी पद्धति सिखाई जाती है। इस प्रकार चीन आने वाली नस्लों की तिब्बती पहचान शून्य करने में लगा हुआ है। यह बातें तिब्बत के सांसद तेनजिन चोएजिन और न्यापा गयारी ने कहीं।
इंदौर प्रेस क्लब में अभ्यास मंडल ने भारत-तिब्बत सहयोग मंच के साथ तिब्बती प्रवासी सरकार के दो सांसदों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे। दरअसल, तिब्बती नागरिकों पर चीन द्वारा किए गए जुल्म और उनके देश पर किए गए कब्जे को लेकर तिब्बत की प्रवासी सरकार के सांसद पूरे देश के कुछ प्रमुख शहरों के संवाद दौरे पर हैं। इसी कड़ी में वे इंदौर भी पहुंचे।
इन्होंने बताया कि तिब्बत का क्षेत्रफल इतना है कि वह भारत के दो तिहाई क्षेत्रफल के बराबर है, मगर अब वहां केवल 60 लाख तिब्बती नागरिक ही बचे हैं। चीन वहां हान-चीनियों की आबादी बढ़ाने में लगा हुआ है। चीन ने वहां लीथियम के भंडारों पर कब्जा करके असंख्य डालरों का मुनाफा कमाया।
जिसे वह तिब्बती नागरिकों पर नहीं बल्कि अपनी सेना के विस्तार के लिए खर्च करता है। तिब्बत के पहाड़ों में भारी मात्रा में बर्फ होती है, जिससे बनने वाली नदियां 10 देशों को पानी देती हैं। चीन इन नदियों पर बांध बनाकर कभी भी बाढ़ या सूखे जैसी स्थिति निर्मित करने की योजना बनाता है।
बता दें कि भारत-तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) पूरे देश में इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है। कार्यक्रम में शफी शेख, स्वप्निल व्यास, डा. अर्पण जैन, अरविंद पोरवाल, श्याम पांडे, एनके उपाध्याय, किशन सोमानी, दीप्ति गौर, पराग जटाले, यशवर्धन सिंह, सौरभ सिंह, विशाल गुप्ता, एमके सागर, माला सिंह ठाकुर, वैशाली खरे समेत कई लोग मौजूद रहे।
इंदौर
दस लाख से ज्यादा मासूम तिब्बतियों की नृशंस हत्या कर किया हमारे देश पर कब्जा
- 31 Jan 2024