Highlights

इंदौर

दसवी की छात्रा ने बात करना बंद की तो बदनाम करने बनाई फर्जी आईडी, मामला दर्ज

  • 02 Dec 2024

इंदौर। दसवीं क्लास की छात्रा के प्राइवेट फोटो उसके दोस्त ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए। आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर यह काम किया।
आजाद नगर पुलिस ने 17 साल की छात्रा की शिकायत पर संजू निवासी चदंन नगर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वह निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। सहेली के माध्यम से संजू से पहचान हुई थी। दोनों की बातें होने लगी, संजू जनवरी 2024 में अपने घर लेकर गया, यहां गलत तरीके से टच किया। इस दौरान उसने फोटो ले लिए, इस बात पर संजू से अनबन हो गई। उससे बात करना बंद कर दी। छात्रा ने बताया कि शुक्रवार को भाई की इंस्टाग्राम आईडी पर जनत बेबी 1 के नाम से फ्रैंड रिक्वेस्ट आई। प्रोफाइल में छात्रा की फोटो लगी थी। भाई ने आईडी ओपन किया तो उसमें संजू ने फोटो अपलोड किये हुए थे। जो भाई ने आकर छात्रा को बताया। संजू को छात्रा ने कॉल किया। तब उसने बताया कि बात नही करती थी तो बदनाम करने के लिये यह सब किया है। यह बात छात्रा ने परिवार को बताई, इसके बाद संजू के खिलाफ आजाद नगर थाने आकर केस दर्ज करा दिया।