इंदौर। एक नवविवाहिता को प्रताडि़त करने और मायके से दस लाख रूपए लाने के लिए दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं दूसरी घटना में महिला के साथ उसके पति और सास-ससुर ने मारपीट की। दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पहले मामले में लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक अमृत पैलेस कालोनी में रहने वाली पीडि़ता की शिकायत पर उसके पति धर्मेंद्र सिंह सोलंकी निवासी ग्राम जालीनेर जिला रतलाम के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया महिला ने पुलिसको बताया कि शादी के बाद पति और अन्य ने ससुराल में विवाद किया और गालियां दी। मायके से नगदी दस लाख रूपए लाने की मांग की। मना करने पर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया और मारपीट की। इस कारण मायके आना पड़ा। उधर थाना राजेंद्र नगर पुलिस ने फरियादी शर्मिला पति अजय जाटवा निवासी संजयगांधी नगर बिजलपुर की रिपोर्ट पर इसके पति अजय निवासी धार नाका महू पर केस दर्ज किया है। आरोपी पति ने दहेज की मांग और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया।
इसी प्रकार राऊ में एक नवविवाहिता को पति,सास और ससुर ने बाल पकडक़र जमकर पीटा। महिला का आरोप है कि उसे पति खर्च के लिए पैसे भी नहीं देता। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता मोनिका पति रवींद्र प्रताप सिंह, ससुर मनोहर प्रतापसिंह और सास कमलेश कंवर निवासी ग्राम कचनारिया झाल नरवल उज्जैन हाल मुकाम राऊ पर केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि ससुराल में पति व सास ससुर घर की छोटी छोटी बातों को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। मुझे खर्चे के लिए रूपए भी नहीं देते गत दिवस पति ने विवाद किया और हाथ मुक्कों से मारपीट की वहीं सास ससुर ने भी बाल पकडक़र झूमा झटकी की मेरी मां विद्या सोलंकी ने जब बीच बचाव किया तो उन पर भी लोगों ने गालियां दी।
इंदौर
दहेज में दस लाख की मांग
- 14 Mar 2024