नहीं लाई तो घर से निकाला, दो अन्य महिलाओं को भी दहेज के लिए सताया
इंदौर। एक महिला से उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज में दस लाख रुपए नकद और कार की मांग की, नहीं लाने पर उसे प्रताडि़त करते हुए घर से निकाल दिया। वहीं दो अन्य महिलाओं ने भी दहेज प्रताडऩा की शिकार होने पर पुलिस की शरण लेते हुए केस दर्ज कराया है।
महिला थाना पुलिस के अनुसार दिव्या चौहान निवासी सुखलिया की शिकायत पर द्वारकापुरी में रहनेवाले पति सत्येन्द्र चौहान और सास प्रेरणा के खिलाफ दहेज प्रताडऩा एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि पति-पत्नी एक ही कंपनी में जाब करते थे। उसे जो सेलरी मिलती थी,उसमें से वह पति के अकाउंट में भी ट्रांसफर कर देती थी। शादी के बाद से पति और सास दहेज कम लाने और कार के साथ 10 लाख रुपए नकद मायके से लाने का दबाव बना रहे थे। जब उसने इसका विरोध कियातो उसके साथ छोटी-छोटी बातों पर विवाद और मारपीट की जाने लगी। यही नहीं जब बैठकर बातचीत की तो उन्होंने बलेनो कार और 10 लाख रुपए लानेपर ही घर में आने की धमकी दी और मारपीट कर घर से निकाल दिया।
इसी प्रकार रितू वर्मा नि. राजारामनगर ाणगंगा ने पति सुनील सहित ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीडि़ता के अनुसार ुसकी शादी 2018 में फतेहाबाद में रहनेवाले सुनील वर्मा से हुई थी। शादी के 4 माह बाद ही पति सुनील व सास-ससुर कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड?ा देने लगे। जब ससुराल वालों को समझाना चाहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। सास लीला उसे 17 नवंबर 19 में मायके छोड़ गई और कहा कि जब दो लाख रुपए का इंतजाम हो जाए तो बता देना, तब लेने आ जाउंगी। पुलिस ने पति सतीश, सास लीला, ससुर जगदीश, ननद मोना के खिलाफ दहेज प्रताड?ा का मामला दर्ज किया है।
एक अन्य मामले में पूजा पति अनुराग पांडे नि. किशनगंज महू ने बताया कि उसकी शादी जनवरी 2019 में हुई थी। शादी के 15 दिन बाद ही पति व ससुराल वालों ने कम दहेज लाने की बात पर प्रताड?ा देना शुरू कर दिया। उसकी एक बेटी भी है। गत 13 दिसंबर को पति व ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया और धमकी दी कि 3 लाख रुपए लेकर ही घर आना। पुलिस ने पीडि़ता के पति अनुराग पिता सुरेश पांडे, सास अन्नपूर्णा, ससुर सुरेश पांडे, और देवर आशीष पांडे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
दहेज में दस लाख नकद व कार की मांग
- 06 Jan 2022