इंदौर। एक महिला से उसके ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाउख रुपए की मांग की। जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो उससे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे और घर से निकाल दिया। महिला ने पुलिस की शरण लेते हुए केस दर्ज कराया है।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि थाने में कल फरियादी गरिमा गुर्जर निवासी बिचोली मदार्ना की शिकायत पर उसके पति राहुल गुर्जर, सास सुनीता, ससुर नंदकिशोर, जेठ रवि और ननंद लक्ष्मी के खिलाफ दहेज यातना का प्रकरण दर्ज किया गया है। गरिमा ने बताया कि आरोपी नया मोहल्ला चूना भट्टी दूधिया में रहते हैं। करीब 2 साल पहले उसकी शादी राहुल से हुई थी। उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था लेकिन शादी के सप्ताह भर बाद ही आरोपी 5 लाख की मांग करने लग गए। पीडि़ता ने इतना पैसा ना होने की बात कही तो उसे आए दिन प्रताडि़त किया जाने लगा। पिछले दिनों पति राहुल ने उसे घर से ही बाहर निकाल दिया।
इंदौर
दहेज में पांच लाख की मांग
- 18 Jun 2021