Highlights

इंदौर

दहेज में पांच लाख की मांग, नहीं लाने पर सताया, घर से निकाला

  • 28 Sep 2021

इंदौर। महिला थाना पुलिस ने दहेज के लालची परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन्होंने शादी में ट्रैक्टर और कार दहेज में ले ली बाद में बहू से 5 लाख की और मांग करने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने अपने परिवार की बुजुर्ग महिला के 13वें के कार्यक्रम के लिए भी बहू के घरवालों से रुपयों की मांग कर डाली।
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार फरियादी कल्याणी उर्फ बुलबुल चौहान निवासी ग्राम अरंडिया लसूडिया की शिकायत पर उसके पति शुभम चौहान ,सास हुकुम बाई, ससुर संतोष सिंह चौहान सहित जेठ गोपाल चौहान सभी निवासी ग्राम सिंधी बरोदा खुडैल के खिलाफ दहेज यातना की शिकायत दर्ज की है। कल्याणी ने पुलिस को बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसे एक बेटा भी है। जब वह गर्भवती थी तब भी उसके ससुराल वालों ने उसका ध्यान नहीं रखा। पीडि़ता के अनुसार उसके पिता ने दहेज में ट्रैक्टर ट्रॉली, कार मोटरसाइकिल के अलावा अन्य चीजें भी दी थी। शादी के बाद ससुराल वाले 5 लाख की और मांग करने लगे। आरोप है कि पैसों के लिए उससे मारपीट की जाती थी। इतना ही नहीं घर से भी निकाल दिया गया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसकी दादी सास का निधन हुआ तो 13 में के लिए 80 रुपए की मांग उसके परिवार वालों से की गई थी।